मुंबई के जुहू बीच पर बिहारी फ्रंट ने छठ पूजा का भव्य आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता पंकज त्रिपाठी शामिल रहे। बता दें की बिहारी फ्रंट 25 साल से छठ पूजा का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान चंदन तिवारी और प्रिया मल्लिक ने अपनी मधुर गायकी से समा बांधा। मौके पर अध्यक्ष अंजय श्रीवास्तव, प्रदीप सिन्हा, संतोष झा, अरुण सिन्हा और पंकज कुमार समेत समस्त बिहारी फ्रंट के सदस्यों और पदाधिकारी मौजूद रहे।












