गावां थाना क्षेत्र के नगवां निवासी सह मुखिया प्रत्याशी अकील हैदर ने मुखिया प्रतिनिधि मो मेराज उद्दीन, मो अलाउद्दीन, मो सलीम मियां, मो सरफराज, मो साबिर, मो इलियास अंसारी, मो सिबतैन हैदर, मो जावेद, मो सहेबुद्दीन, मो गुलजार समेत कई पर उन्हें चुनाव से नाम हटाने को लेकर धमकाने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बुधवार की देर रात मुखिया प्रतिनिधि मो मेराज उद्दीन पिता मो कुर्बान अंसारी सैकड़ो लोगों को लेकर उनके घर आया और चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास करते हुए उन्हें जान से मारने का धमकी दिया। साथ ही उन्हें व उनकी पत्नी का हाथ खींचते हुए उनके साथ मारपीट भी किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उन्हें सुरक्षा प्रदान करने व उनके साथ मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने एवं आरोपी प्रत्याशी को चुनाव से बहिष्कृत करने की मांग की है।
इधर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो मिराज ने कहा कि मारपीट का आरोप बेबुनियाद है। चुनाव को लेकर मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। लोकतंत्र में सबको लड़ने की अधिकार है।










