गावां प्रखंड के खरसान पंचायत के मुखिया सीट महिला हो जाने से निवर्तमान मुखिया मकसूद आलम अपनी पत्नी रजिया खातून को मुखिया पद के लिए मंगलवार को नामांकन करवाई और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाएगी। उन्होंने मुखिया पद के लिये अपनी दावेदारी पेश की है। रजिया खातून ने बताया कि पंचायत को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिये पंचायत के सम्मानित जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। अगर जनता मुझे अपना आशीर्वाद देती है तो मैं पंचायत की दशा और दिशा बदलने का काम करूंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, समुचित पेयजल की व्यवस्था के साथ पंचायत को मॉडल पंचायत बनाना पहली प्राथमिकता में शामिल है। वहीं निवर्तमान मुखिया मकसूद आलम द्वारा छूटे हुए विकास कार्य को भी पूरा करेंगे और मॉडल पंचायत बनाने का काम करेंगे। पंचायत की समस्या को निपटाना है। और मेरा मकसद है क्षेत्र का विकास करना। वहीं निवर्तमान मुखिया मकसूद आलम ने कहा कि खरसान पंचायत के जनता का पूरा सहयोग रहा जिससे गरीब गुरबों को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, पीएम आवास आदि देने का काम किया है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार भी जनता मेरी पत्नी रजिया खातून को भरपूर समर्थन देगी।