निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार में रविवार को चोरों ने मोबाइल की दुकान से 5 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की मोबाइल से भरे बैग टपा लिया।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पीड़ित दुकानदार सुमित कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह यह मोबाइल से भरा बैग लेकर अपनी दुकान खोलने पहुंचा,जैसे ही दुकान का शटर खोलने लगा, दो युवक बाइक से आए और बैग लेकर फरार हो गये।घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है।












