गिरिडीह: गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के अंतर्गत द्वारपहरी चौक के पास स्थित रानी टेलीकॉम मोबाइल दुकान पर बीते दिन शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे लगी वेंटिलेटर को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले पर एफ०आई०आर० स्थानीय चौकीदार के द्वारा जमुआ थाना में दर्ज़ कराया गया है। हालांकि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद थानेदार मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे और कहा मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोर हमारी गिरफ्त में होंगे।
बता दें दुकान संचालक बालदेव वर्मा ने कहा यह दुकान विगत 10 वर्षों से मैं चलाते आ रहा हूं। आज तक किसी प्रकार का शिकायत नहीं मिला था परंतु शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे दुकान बंद कर घर गए और दूसरे दिन शनिवार की सुबह दुकान पहुंचे तो शटर खोलते ही सामानों को बिखरा देखा और सभी महंगे सामान भी गायब दिखी। दुकान के पीछे लगी वेंटिलेटर को बांस की मदद से तोड़कर विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन व कैमरे की चोरी हो गई है। अगर कीमत की बात करें तो सभी सामानों को मिलाकर करीब डेढ़ लाख रुपए तक की सामान की चोरी हुई है।












