गिरिडीह के डुमरी से विधायक और झारखंड लोक क्रांति मंच (JLKM) के अध्यक्ष जयराम महतो बीती रात एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। धनबाद-पुरूलिया रोड पर कार्यक्रम से लौटते वक्त उनकी स्कॉट गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब स्कॉट वाहन विधायक की गाड़ी के आगे चल रहा था। गाड़ी पलटते ही पीछे आ रही विधायक की गाड़ी के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए समय पर ब्रेक लगा दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। स्कॉट गाड़ी को नुकसान जरूर हुआ, लेकिन किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।