गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में 126 वां गोपाल गोपाष्टमी मेला को लेकर बैठक कि गयी। गोपाष्टमी मेला 20 नवम्बर से शुरू होगा जो 28 नवम्बर तक चलेगा। बैठक में बताया गया कि मेला में देश के कई बड़ी दुकानें, झूला समेत कई आकर्षण का केंद्र रहेगा जो आम लोगों को मंत्रमुग्ध करेगा। मेला में शांति और सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। पूरे मेला में सीसीटीवी लगाई गई है ताकि आम लोगों को हर तरह की सुरक्षा दी जाये। इस दौरान सचिव ध्रुव संथालिया ने बताया कि मेला में प्रत्येक दिन शाम में अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसने कोलकाता दिल्ली से कलाकार आएंगे। बताया कि मेला की परिधि इस वर्ष बढ़ाया गया है। मेला विगत वर्ष से ज्यादा भव्य होगा। कहा कि गोपाल गोशाला मेला को राज्य स्तरीय बनाने की योजना है। जिसकी शुरुआत इस बार से हो रही है।