गावां प्रखंड में पागल कुत्ते की आतंक फिर से शुरू हो गया है। मंगलवार को गावां प्रखंड के कुरची और सेरूआ में पागल कुत्ते ने दो मासूम बच्चे समेत तीन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि कुरची निवासी पीयूष कुमार पिता दीपेश यादव उम्र सात वर्ष, सत्यम कुमार पिता प्रवीण कुमार उम्र छह वर्ष एवं सेरूआ निवासी निवासी दिनेश साव पिता प्रकाश साव उम्र 22 वर्ष सभी घर से बाजार की ओर जा रहे थे। तभी पागल कुत्ते ने सभी पर हमला कर जख्मी कर दिया। बाद में सभी को प्राथमिक उपचार के लिए गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां एंटी रेबीज इंजेक्शन देकर घर भेज दिया गया।