मारवाड़ी युवा मंच के गिरिडीह शाखा के द्वारा गुरुवार को बड़ा चौक समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण किया गया। मंच के पदाधिकारी और सदस्य सुबह 7 बजे से बड़ा चौक से गांधी चौक तक कई फलदार पौधे लगाए। इस दौरान कई स्थानों पर अशोक के पौधे के साथ-साथ कई फलदार पौधे लगाये गये।बताया गया कि ये पौधे बड़े होकर न सिर्फ फल देंगे बल्कि छांव देने का भी कार्य करेंगे।
मौके पर मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि पौधा रोपण का एकमात्र उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ रखना है। तभी हम सब कई बीमारियो से अपनी रक्षा कर सकेंगे।
पौधारोपण के दौरान मंच के अध्यक्ष युवा धीरज जैन, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोदी, रोहित रूंगटा, सौरव जालान, नीलकमल भारतीय, आशीष जालान, संदीप केडिया, विकास शर्मा, रवि बासईवाला, रोहित जालान, सुबोध मोदी, अभिषेक छापरिया, निखिल जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।










