मुफ्फसिल क्षेत्र के जसपुर स्थित फूलों झानो चौक पर गुरुवार को झामुमो प्रखंड समिति द्वारा प्रखंड अध्यक्ष प्रधान मुर्मु के नेतृत्व में हूल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित हुए।इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सिद्धू कान्हू, चांद भैरव और फूलों झानो जैसे महान क्रांतिकारी ने जिस तरह अपना खून बहाकर, कुर्बानी देकर ये हीरा झारखंड हमे सौंपा है। हमे भी इसे और ज्यादा विकसित कर अपने आनेवाली पीढ़ी को सौंपना है । कार्यक्रम में झामुमो के कौलेश्वर सोरेन, राजू तुरी, जीतन मरांडी, दिलीप रजक, प्रदोष कुमार, तेजलाल मंडल, हरिलाल मरांडी, रामेश्वर सोरेन, खूबलाल दास, रॉकी सिंह, राकेश सिंह टुन्ना, नरेश कोल्ह, अनिल कंधवे, सुमित कुमार, सईद अख्तर, अशोक राम, नारायण दास, हारून जी, सुरेन मुर्मू, श्यामलाल मुर्मू, योगेंद्र सिंह, जीतन सोरेन, गोपाल शर्मा, अभय सिंह आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं स्थानीय झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
	    	
                                







                

