मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं के खाते में 7500 रुपये की एकमुश्त किस्त ट्रांसफर की गई, लेकिन बोकारो जिले की कई महिलाओं को यह राशि अब तक नहीं मिली। इससे वे लगातार प्रखंड और अंचल कार्यालयों के चक्कर काट रही हैं। जांच में पाया गया कि भुगतान अटकने के मुख्य कारण बैंक खातों का आधार से लिंक न होना, आधार डेटा में गड़बड़ी, एक ही खाते में कई लाभुकों की एंट्री और फर्जी राशन कार्ड नंबर हैं।
समाधान:-
लाभुक जल्द से जल्द बैंक जाकर अपना आधार लिंकिंग और KYC अपडेट करवाएं। बोकारो डीसी विजया जाधव ने सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया है कि रिजेक्शन लिस्ट को सार्वजनिक किया जाए, ताकि महिलाएं आवश्यक सुधार कर सकें और भुगतान में देरी न हो।