मनरेगा लोकपाल तमन्ना परवीन गुरुवार को सिकदारडीह पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस क्रम में ईन्होंने योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही शिकायतों की भी जांच की। बताया गया कि मनरेगा लोकपाल जिले में संचालित मनरेगा योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करवाने का प्रयास कर रहीं हैं।ताकि इन योजनाओं में अनियमितता बरती नहीं जा सके और ग्रामीण योजनाओं से लाभान्वित हो सके। इस बाबत मनरेगा लोकपाल नें बताया कि सिकदारडीह पंचायत में कई योजनाएं पूरी नहीं हो पाई है। इसी की जांच के लिए यहां पहुंची थी। शिकायतों की संपुष्टि की जा चुकी है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।