गिरिडीह
धनबाद के पूर्वी टुंडी बड़बाद गांव की आदिवासी छात्रा स्वर्गीय ममता सोरेन को न्याय दिलवाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह ईकाई के द्वारा झंडा मैदान से टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया इस कैंडल मार्च मे अभाविप गिरिडीह के नगर मंत्री अक्षय कुमार के आह्वान पर सैकड़ों आदिवासी छात्र शामिल हुए जिसमें मंटू मूर्मू, मुन्ना हेम्ब्रम, राहुल सोरेन, दिलीप मूर्मू,जीतलाल मूर्मू, कॉलेज अघ्यक्ष अंकित राज, नगर सह मंत्री बबलू यादव,छोटन यादव, कृष्ण यादव, मुन्ना यादव, गणेश कुमार चौधरी, नवीन टाइगर,नीरज मंडल, अंकित मंडल, चंदन मंडल, बबलू कुमार, पंकज कुमार आदि ने
स्वर्गीय ममता ममता सोरेन का पिछले दिनों अपने ही गांव के कुछ दूरी पर तालाब के किनारे शव बरामद हुआ था। ममता सोरेन को अपराधियों ने पहले रेप के बाद हत्या कर दी थी। स्व ममता सोरेन को न्याय दिलाने के लिए इस दौरान सैकड़ों छात्र ने भाग लिया और आक्रोश जताया
सभी की एक ही मांग थी स्वर्गीय ममता सोरेन को अभिलंब न्याय मिले हत्यारों को फांसी मिले। कैंडल मार्च संध्या 6 बजे झंडा मैदान से शुरू होकर टावर चौक के पास जाकर समाप्त हुआ।
मौके पर कृष्ण यादव, मुन्ना यादव, गणेश कुमार चौधरी, नवीन टाइगर,नीरज मंडल, अंकित मंडल, चंदन मंडल, बबलू कुमार, पंकज कुमार, पोखन यादव आदि मौजूद रहें।










