रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा बाजार के समक्ष गुरूवार को भाकपा माले का मिलन समारोह सम्पन्न हुई l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पप्पू रजा एवं संचालन बंटी ने किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित हुए। नौजवानों ने कहा कि आज जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी है, भुखमरी अपने चरम पर है, ऐसे दौर में नौजवानों के सामने काफी जटिल समस्या खड़ी हो गई है, यदि नौजवान इन समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं तो उन्हें लाल झंडा थामना ही होगा।
केंद्र में बैठी मोदी की सरकार अंग्रेजो के शासन से भी बदतर है – राजकुमार यादव
मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुवे पूर्व विधायक नें कहा कि मोदी सरकार ने शिक्षा, स्वस्थय एवं रोजगार को लोकडाउन के नाम पर आम जनता को अंधेरे में धकेलने का काम किया है। कहा कि भाजपा के तानाशाही रवैये एवं महंगाई के खिलाफ आम लोगों के चेहरा पर गुस्सा साफ झलक रहा है उन्होंने कहा कि केन्द्र में बैठी नरेन्द्र मोदी की सराकर अंग्रेजों के शासन से भी बदतर है। उसके खिलाफ हमने लड़ाई शुरू की है। सच बोलने का हक पाने की लड़ाई, संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई हमें लड़ना पड़ रहा है। हमारा विकास मॉडल शिक्षा, स्वस्थ्य और आवास सुविधाओं को गरीबों तक पहुंचाने का है। सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण कर रही है l माले हमेशा गरीब, किसान, दलित के हित की पार्टी रही है।
पार्टी में शामिल होने वाले सभी क्रांतिकारी साथियों का नाम
इब्राहिम, रुस्तम, सद्दाम, तारा, नौशाद, जीतेन्द्र साव, अमित कुमार, रोशन सिन्हा, बाबुजान, पिंटू कुमार,सुभाष कुमार समेत दर्जनों लोगों नें थामा भाकपा माले का दामन।
मौक़े पर कार्यकारी प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, अकलेश यादव,रंजीत कुमार, गाँधी यादव, मन्नू यादव, अनवर, पिंटू कुमार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।