रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत निमाडीह पंचायत के बाल मित्र ग्राम गोरियाचू के बच्चों के बीच पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने स्मार्ट फोन प्रदान करते हुए कहा कि बच्चे इस स्मार्ट फ़ोन का सदुपयोग करें। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है।
बाल श्रम मुक्त समाज बनाने की दिशा में हर किसी को खुलकर आगे आने की जरूरत है। अब हर किसी को सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।
आपको बता दें मोबाइल की निगरानी एवं सदुपयोग सही तरीके से हो इसके लिए स्कूल प्रबंधन समिति शिक्षक एवं बाल पंचायत के बच्चों को जवाबदेही दी गई है।
रोस्टर वाइज क्लास संचालित हो रहा है ताकि अधिकतर बच्चे इस स्मार्ट फ़ोन का लाभ उठा सकें।
मंगलवार को मोबाइल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख ललिता देवी,मुखिया आरती देवी,पंकज कुमार यादव ,राजेश राम,जागो टुड्डू ,बाल पंचायत के बच्चे,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, विक्कू कुमार ,कृष्णा पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।