बेंगाबाद थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी मो नईम के खपरैल घर में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लगी। आग की लपटें बिचली में पकड़ गई जिससे घर धु धु कर जलने लगा। घर जलता देख परिजनों ने हो हल्ला किया जिसके बाद ग्रामीण जुटे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है। आगलगी की घटना में पीड़ित को लाखों का नुकसान हुआ है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची थी । पीड़ित मो नईम मजदूरी कर जीवन यापन करता है।