झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जुलाई माह की राशि 2500 रुपये महिलाओं के खाते में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। केवल 10 दिन के अंतराल के बाद फिर से लाभुकों के खाते में यह रकम ट्रांसफर की गई है, जिससे महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।गिरिडीह में भी काफी महिलाओं को मईया सम्मान की राशि मिली है।
31 जुलाई को जून माह की भी 2500 रुपये की राशि लाभुकों के खाते में भेजी गई थी।रक्षाबंधन के अवसर पर भी झारखंड सरकार ने बहनों को जुलाई माह की सम्मान राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की है।यानि रक्षाबंधन के आस पास से सभी महिलाओं को राशि मिलने लगी है और जल्द ही गिरिडीह जिले के लगभग सभी लाभुकों के खाते में राशि पहुंच जाएगी।
बता दे योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिल पा रहा है, जिनका आवेदन स्वीकृत हो चुका है और जिनके बैंक खाते आधार से लिंक हैं। राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और सम्मानित जीवन प्रदान करने का प्रयास कर रही है। जिन महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें शीघ्र आधार सीडिंग कराने की अपील की गई है ताकि वे भी योजना का लाभ उठा सकें।