महुआ चुनने को लेकर मारपीट मामले में मामला दर्ज, तीन को भेजा गया जेल
गावां थाना क्षेत्र के नगवां पंचायत के कोनी में महुआ चुनने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया था। जिसमें प्रथम पक्ष के द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर गावां पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि सुनील प्रसाद यादव के शिकायत पर कांड संख्या 26/22 दफा 452, 323, 324, 325, 307, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में मोती यादव, लुटी यादव व अजित प्रसाद यादव शामिल हैं।










