सिरसिया की रहने वाली सोनी देवी ने कुछ लोगों पर इनके जमीन की बाउंड्री तोड़ देने का आरोप लगाया है।वही दूसरे पक्ष में तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया है।इस बाबत सोनी देवी नें गुरुवार को दिनेश पासवान, शंकर चौहान, अरमेन्द्र कुमार के साथ 20-25 अन्य के ऊपर इनके जमीन पर किए गए बाउंड्री को जबरन तोड़ने, इनके आंगन में घुसकर तोड़फोड़ करने, गाली-गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।बताया गया कि मौज सिरसिया में खाता नम्बर 28 में प्लॉट नम्बर 173, एवं खाता नम्बर 26 में प्लॉट नम्बर 436 में कुल पौने 19 डिसमिल जमीन इनके सास चिंता देवी के नाम से है, जिसका कागज भी इनके पास है।आरोप है कि दूसरे पक्ष दिनेश पासवान के पास कोई वैध कागजात नही होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन को पैसा खिलाने का धौंस दिखाकर ये इनके जमीन पर बाजबरन कब्जा कर रहे हैं।बताया गया कि पूर्व में भी 26 मार्च को दूसरे पक्ष लोग 50-60 लोगों के साथ मिलकर जबरन बाउंड्री दे रहे थे।जिसे पुलिस ने आकर काम बंद करवाया था।बताया गया कि बुधवार रात्रि करीब 12 बजे दिनेश पासवान, शंकर चौहान, अरमेन्द्र कुमार 20-25 लोगों के साथ आकर इनके जमीन पर दिए बाउंड्री को तोड़ दिए और इनके घर के बाउंड्री से आंगन में घुसकर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ किए तथा जमीन पर चढ़ने पर जान मारने की धमकी दी। हालांकि इनके द्वारा थाना में फोन करने पर रात्रि गस्ती के पुलिस बल सोनी देवी के घर पहुंची थी लेकिन तबतक सभी भाग चुके थे। वहीं दूसरे पक्ष दिनेश पासवान ने बताया कि इन्हें घटना की कोई जानकारी नही है, ये बीते रात्रि को अपने घर मे सोए हुए थे। इन्होंने अपने जमीन का फैसला प्रशासन के ऊपर छोड़ दिया है। जो फैसला होगा इन्हें मंजूर है। इन्होंने प्रथम पक्ष के द्वारा झूठा आरोप लगाकर फंसाने की बात कही। इस संबंध में थाना से जानकारी लेने पर पता चला कि दोनों पक्षों के विवाद को देखते हुए विवादित जमीन को प्रतिबंधित की गई है और दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई भी की गई है।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करती है ?