झारखंड के एक समाचार पत्र में विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति द्वारा 4 विश्वविद्यालय के कुलपति व 2 विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति नियुक्त करने की खबर छापी गयी थी। इसमें कहा गया है कि “माननीय राज्यपाल ने 4 वीसी व 2 प्रोवीसी के नामों पर स्वीकृति दे दी है। फाइल मुख्यमंत्री को भेजी गई है।” यह समाचार बिल्कुल असत्य व निराधार है। बताया गया की माननीय राज्यपाल-सह-झरखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति द्वारा कुलपति एवं प्रतिकुलपति के नामों पर अभी तक कोई स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है और न ही इस संबंधी संचिका माननीय मुख्यमंत्री को भेजी गई है। राज्यपाल ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया है की राज भवन की गतिविधियों से सबंधित समाचार सूचना एवं जन-संपर्क इकाई द्वारा सभी समाचारपत्रों/न्यूज एजेंसी/इलेक्ट्रोनिक मीडिया/वेब पोर्टल को उपलब्ध कराया जाता है। इसलिए राज भवन जैसी संवैधानिक संस्था की गरिमा का ध्यान रखते हुए इससे संबंधित किसी भी समाचार का प्रकाशन बिना पूर्णतः पुष्टि के नहीं करें।