पीरटांड़ के मधुबन में रविवार को विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि विशल्य सागर जी का मंगल प्रवेश हुआ।राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त मुनि श्री का गाजे बाजे के साथ मंगल प्रवेश कराया गया। मुनि श्री के मंगल प्रवेश का आगवानी जैन श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।
बताते चलें कि पारसनाथ की पवित्र धरा मधुबन में लगातार धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मंची रहती है।
मधुबन में जैन धर्म के आचार्य एवं मुनिश्री के निवास करने से माहौल भक्तिमय रहता है।
रविवार को मुनि श्री विशल्य सागर जी महाराज के मंगल प्रवेश से पूरे मधुबन में हर्षोल्लास का माहौल रहा।जैन धर्म के श्रद्धालुओं द्वारा मंगल प्रवेश का आगवानी किया गया।इस दौरान जयकारों से पूरा मधुबन गूंज उठा।










