लोगों के बुलाने पर भाकपा माले के टीम बुधवार को सिमरिया धौड़ा पहुंची और समस्याओं से अवगत हुई।टीम में अब्दुल सुभान,सलाउद्दीन,कलाम व सन्नी शामिल थे। यहां विभिन्न समस्याओं के अलावा बिजली समस्या पर लोगों ने अपनी बात रखी।बताया गया कि यहां का ट्रांसफार्मर से तेल चु रहा है।वही कनेक्शन का लोड अधिक रहने की वजह से वोल्टेज की समस्या आ रही है।
यहां के समस्या को समझने के बाद टीम के लोगों ने भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को इसकी सूचना दी जिस पर राजेश सिन्हा ने सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही यहां की समस्या समाधान के विषय में ये प्रयास करेंगे।मौके पर मो सिराज,मो रहमत,मो समीर,मो बादल, मो असलम,मो हकीम मो शाहिद,मो निशार मो शाहिद,मो मुस्ताक आदि उपस्थित थे।










