तिसरी के जिनाडीह गांव के निवासी हुद्दु टुडू ( 49 ) की सोमवार को लू लगने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि हुद्दु टुडू अन्य दिनों की तरह सोमवार सुबह को भी मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर गए थें। लगभग साढ़े 11 बजे मवेशियों को लेकर घर आ रहे थें। तभी घर से कुछ ही दूरी पहले उन्हें लू लग गया जिसके कारण वह रास्ते में ही गिर गए। हुद्दु टुडू के रास्ते में गिरने की खबर मिलने के बाद उनके परिजन और गांव वाले आनन-फानन में उक्त स्थल के पास पहुंचे। लेकिन इसके पहले ही हुद्दु टुडू की मौत हो गई। बता दें कि तिसरी में गर्मी का कहर परवान पर है। आग उगलती धूप को लोग सहन नही कर पा रहे हैं। लेकिन पापी पेट की आग को बुझाने के लिए मजदूर तबके के लोग लू के थपेड़ों को झेलते हुए भी मजदूरी करने को विवश है।










