लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट द्वारा बरगंडा रोड के आविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर में एक जांच शिविर का आयोजन कर लोगों के लिपीड प्रोफ़ाइल और डाइबिटीज की निशुल्ट जांच की गई। बताया गया कि सितंबर माह के हर रविवार को इस कैंप का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है ।


