तिसरी/तीसरी प्रखंड में मंगलवार की सुबह भाकपा माले तिसरी प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में 26 दिनों से लापता अंशु बर्णवाल और चंदन वर्णवाल की बरामदगी को लेकर भाकपा माले के प्रखंड सचिव जय नारायण यादव के नेतृत्व में तिसरी थाना के समक्ष पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया l वहीं पूरा तीसरी बाजार स्वतः 2 घंटा तक बंद रहा l भाकपा माले के आह्वान पर पूरा तीसरी बाजार बंद रहा l
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित रहे l उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज तीसरी में दहशतगर्दी और गुंडागर्दी पूरे चरम पर है l 26 दिन पहले दोनों ढिबरा व्यवसायी अंशु वर्णवाल और चंदन बरनवाल लापता हो गए हैं l लेकिन पुलिस प्रशासन उन दोनों को बरामद करने में नाकाम रही है और वहीं भाजपा के स्थानीय सांसद और विधायक दोनों मौन है l इसलिए भाकपा माले यह मांग करती है कि 7 दिनों के अंदर दोनों भाइयों की सकुशल बरामदगी हो अन्यथा पूरे गिरिडीह जिले का चक्का जाम किया जाएगा जब तक कि दोनों भाइयों के अंदर दोनों भाइयों की बरामदगी नहीं हो जाएगी l उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक बाबूलाल मरांडी और सांसद महोदया अन्नपूर्णा देवी दोनों मौन है और यहां के लोगों के जीवन के सुरक्षा का कोई ख्याल उन दोनों को नहीं है l
मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव जय नारायण यादव,जिला कमेटी सदस्य मुन्ना राणा,मंटू शर्मा,प्रखंड सचिव धर्मेंद्र यादव,इंनौस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री,अखिलेश यादव,राजकुमार यादव,बालेश्वर यादव,भोला साव, सिकंदर बैशखियार,राजकुमार दयाल, प्रकाश यादव, मनोज यादव, छोटू यादव,बलवीर यादव, आलोक यादव,प्रवीण यादव नारायण यादव,मुस्तकीम अंसारी,मोहम्मद मनीर,लालू राय, धोबी रविदास,राजेश यादव,पिंकेश सिंह, दिनेश यादव, निर्मल यादव, राजेन्द्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे यही थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने भरोशे दिलाए जल्द से जल्द दोनों अपहरन भाई को सकुशल आपस लाया जाएगा