रामनवमी जैसे त्योहार पर भी किसान मंच के लोग रविवार को अंबेडकर चौक पर धरने में डटे रहे।बताया गया कि इनका अनिश्चितकालीन धरना 34 वें दिन भी जारी रहा।तेलैयाटांड़ मौजा कमिटी के अध्यक्ष संतोष बास्के के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन यह धरना जारी रहा।धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के गिरिडीह जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि 2019 के विधान सभा चुनाव के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जगह जगह पर होर्डिंग लगाया था जिसमें गैर मजरूआ जमीन का रसीद काटने की बात लिखा गया था।किसानों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं पर विश्वास कर उनके उम्मीदवारों को चुनाव में जिताकर विधान सभा भेजा। पर गैर मजरूआ जमीन का रसीद काटने की बात तो दूर इस सरकार में सरकारी शुल्क जमा करने के बाद भी बिना घूस का एक पन्ना कागज का नकल नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि जब तक ईनकी मांगें नहीं मान ली जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरना में टाटो कियारी मौजा कमिटी अध्यक्ष रोहित यादव, गोलगो मौजा कमिटी अध्यक्ष दासो मुर्मू, लाहीबारी मौजा कमिटी के अध्यक्ष प्रभु किस्कू,एहसानुल हक, विजय सिंह, ज्योति सोरेन, सुंदर मुर्मू, बजू बास्के, बीरालाल सोरेन, शिव शंकर बास्के, गोविंद बास्के,ललिता किस्कू, सुनिया देवी, गीता मुर्मू, सालखन सोरेन, शुक्रा सोरेन, मंगरू सोरेन सहित कई किसान उपस्थित रहे।