पतंजलि परिवार की ओर से रविवार को रेड क्रॉस भवन में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। भंडारीडीह के समीप आयोजित इस कार्यक्रम के बाबत बताया गया कि बाबा रामदेव ने गृहस्थ आश्रम का त्याग कर रामनोवमी पर ही गुरु दीक्षा लेकर संन्यास ग्रहण किया था।इसी उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति,भारत स्वाभिमान न्यास,युवा भारत ,पतंजलि किसान सेवा समिति ने सामूहिक रूप से उनका 28 वां सन्यास दीक्षा दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस भवन में यज्ञ-हवन का आयोजन किया।मौके पर स्वामी जी के दीर्घायु के लिए लोगों ने प्रार्थना की और यज्ञ में आहुतियां प्रदान की। यहां भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के द्वारा हवन पूजन कराया गया। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास जी,पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार, युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति ,भारत स्वाभिमान की महामंत्री प्रेमलता अग्रवाल, सक्रिय सदस्य मोहन बगड़िया, उमा देव वर्मा, उत्कर्ष गुप्ता,सुरेश प्रसाद,सुनीता बर्णवाल, जया सिन्हा, निर्मला कौर,सरिता,पूनम, सरोज बर्मा, पूनम देवी, गीता देवी,प्रीति गुप्ता आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।