किसान मंच का आंदोलन सोमवार को अंबेडकर चौक पर 28 वें दिन भी जारी रहा और तमाम किसान धरने पर डटे रहे।यहां आहरडीह मौजा कमिटी के अध्यक्ष बासुदेव सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर अम्बेडकर चौक से टॉवर चौक तक प्रदर्शन भी किया गया।बाद में सभी पुनः अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के दुबारा ट्वीट के बाद जिला प्रशासन की ओर से अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा एवं प्रशिक्षु आई० ए० एस० पीयूष कुमार अन्य अधिकारियों के साथ धरना स्थल पर अचानक आए और कहे कि रजिस्टर टू और खतियान का 20 नकल प्रति दिन दूंगा। बशर्ते आवेदन में जमीन मालिक का हस्ताक्षर होना चाहिए। सभी मौजा कमिटी के अध्यक्ष के नहीं रहने के वजह से वार्ता का समय मंगलवार 12 बजे तय हुआ है। किसान मंच के मौजा कमिटी के अध्यक्षों को जिला प्रशासन को यह समझाना होगा कि मृत जमीन मालिकों को रजिस्टर टू का नकल प्राप्त करने के लिए हस्ताक्षर हेतु ना ही लाया जा सकता है और ना ही ऐसा प्रावधान है। जिला प्रशासन के लोगों से यह भी पूछना होगा कि अभिलेखागार के बाहर बाजार के फोटो कॉपी मशीन वाले जब एक दिन में 4000 – 5000 फोटो कॉपी कर सकते है तो अभिलेखागार के अंदर का फोटो कॉपी का मशीन 20 ही फोटो कॉपी क्यों करता है।मौके पर किसान मंच के संरक्षक अजित कुमार सिन्हा,टाटो कियारी मौजा कमिटी के अध्यक्ष रोहित यादव, पुरनानगर मौजा कमिटी के अध्यक्ष मंटू कुमार चंद्रवंशी, अमजो मौजा कमिटी के अध्यक्ष छत्रधारी सिंह, बड़कीटांड़ मौजा कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार राम, गेनरो मौजा कमिटी के अध्यक्ष सुभान मियां सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।