किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष अश्विनी अंबेडकर के नेतृत्व में सोमवार को किन्नर समाज की टीम डीसी ऑफिस पहुँच कर उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन एनडीसी डॉ सुदेश कुमार को सौपा।इस दौरान किन्नरों का पहचान आधार कार्ड में सुधार समेत सरकार द्वारा किन्नरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने की मांग की। मौके पर AC विल्शन भेंगरा भी उपस्थित थे।इस बाबत किन्नर समाज की अध्यक्ष अश्वनी अंबेडकर ने बताया कि किन्नरों का कोई पहचान नहीं है। किन्नर समाज के सभी लोगों का अभी तक पहचान पत्र या आधार कार्ड नहीं बन पाया है। जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ईन्होंने कहा कि किन्नरों को 2012 में आरक्षण मिला था। साथ ही सरकार द्वारा किन्नरों के लिए जो योजनाएं चल रही है वह किन्नरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसके अलावा जो अधिकार किन्नरों के लिए दिया गया है,वह भी सही ढंग से नहीं मिल रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपने समाहरणालय परिसर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि इन्हें पूरी उम्मीद है कि गिरिडीह जिला प्रशासन इनकीं मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया करेगी। मौके पर ,परी किन्नर, नैना किन्नर, गुड़िया किन्नर, निशा किन्नर आदि मौजूद थी।










