गावां प्रखंड के अंतर्गत खरसान पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मुनिया देवी ने बीडीओ समेत वरिय पदाधिकारियों से वार्ता के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया। वे पिछले नौ दिनों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष अपने समर्थकों के साथ घरने पर बैठी थी, वहीं गुरुवार से आमरण अनशन की घोषणा भी कर दी थी।
शुक्रवार को बीडीओ महेन्द्र रविदास , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चन्द्रमोहन प्रसाद, प्रभारी एमओ प्रदीप राम व सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव आदि ने मुखिया व समर्थकों से वार्ता की। मुखिया प्रत्याशी ने घोषणा की यदि इस दिशा में न्याय नहीं मिला तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। मतगणना में सरासर गड़बड़ी की गयी है, मामले में वह चुप नहीं बैठेगी।
मौके पर देवनंदन साव, शंभु साव, अनील माली,सुधीर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।












