
राजधनवार के गलवती गांव की कलीमा खातून और उसकी गोतनी सकीना खातून के साथ उसी के गोतिया लोगों ने मारपीट की। घटना में घायल दोनों को शनिवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि अनवर मियां की पत्नी कलीमा खातून उसकी गोतनी हुसैन अंसारी की पत्नी सकीना खातून शुक्रवार को अपने बैल को खोल रखा था।इसी बीच उसके बगल के गोतिया लोगों नें दोनों घर के बीच में एक पेड़ था उसे काट डाला था।आरोप है कि मवेसी ने पेड़ से गिरे पत्ते को खा लिया जिस पर गोतिया लोग बैल को जोरदार तरीके से मारने लगे। इन लोगों के टोकने पर गोतिया लोगों नें इन पर हमला कर दिया है।आरोप है कि मारपीट के बाद इन लोगों को घर में घुसा कर घर के बाहर ताला लगा दिया। घटना की सूचना जमीन के पतियों को हुई तो वे घर पहुंचे और दोनों को बाहर लाकर इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ले गए। वहां से चिकित्सकों ने इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि घटना की सूचना स्थानीय थाने को भी दे दी गई है।मारने वालो कि पहचान इम्तियाज आलम, सब्बा अहमद, शकीला खातून, इजाक मिया, मुस्ताक अंसारी,समसुल अंसारी व अन्य लोग के रूप में की गई। बताया गया कि गोतिया लोगों से इनकी पुरानी रंजीत चल रही है