इसी प्रक्रिया के तहत तिसरी प्रखंड के विभिन्न बाल मित्र ग्रामों में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बच्चों को विद्यालय से वापस जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
विदित हो कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा सुरक्षा और विकास के लिए कार्य कर रही है। आम जनमानस से लेकर सरकारी तंत्रों जैसे SMC/AWC को सक्रिय बनाने की कवायद उनके संयुक्त तत्वाधान में मिलकर किया जा रहा है।
आज बाल मित्र ग्राम लक्ष्मीपुर और घंघरीकुरा में स्कूल चलो अभियान चलाया गया जिसकी अगुवाई नवगठित बाल पंचायत के बच्चों ने किया, नारे लगाते हुए कि
हर बच्चों का है अधिकार रोटी खेल पढ़ाई प्यार
2 सालों से बंद पड़ी कक्षाओं को चहकाएंगे – फिर से हम सभी बच्चे स्कूल जाएंगे।
शिक्षा हमे जगाती है, शोषण से बचाती है। आदि।
इस कार्यक्रम के दौरान बाल अधिकार कार्यकर्ता, संदीप नयन, छोटेलाल पांडेय, उदय राय, तरुण स्वर्णकार, पिंटू पाठक, रोहित कुमार,संजय बास्के, सहित शिक्षक गण, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, बाल पंचायत के बच्चे और ग्रामीण भी शामिल रहे।
यह कार्यक्रम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में पूरे प्रखंड के बाल मित्र ग्रामों में चलाई जा रही है।आगे नए सत्र प्रारंभ होने तक यह कार्यक्रम जारी रहेगी, ताकि बच्चों को विद्यालय से जोड़कर नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।