झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 16 एवं 17 दिसंबर को होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 1 दिसंबर को आयोग ने नोटिस जारी कर इसकी सुचना दी। नोटिस के अनुसार जिस एजेंसी को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई थी उसने असमर्थता जाहिर की है जिस वजह से अगले आदेश तक के लिए यह परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब यह परीक्षा स्थगित हुई हो। इससे पहले आयोग के द्वारा 14-15 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित करने की संभावना जारी की गई थी, इसके बाद 16-17 दिसंबर निर्धारित किया गया और अब अगले आदेश तक के लिए इस परीक्षा को स्थगित कर दी गई है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था और रांची सहित राज्यभर के विभिन्न जिलों में 100 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के स्थगित होने पर अभियर्थियों को दुःख के साथ उनमे आक्रोश भी भरा है। अभियार्थी सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐन मौके पर इस परीक्षा के स्थगित होने पर अभियर्थियों को निराशा ही हाथ लगी है।












