ग्रेजुएशन किए हुए युवाओं को बैंक में जॉब का मिल रहा है सुनहरा अवसर। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 500 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है।
इस भर्ती में अप्रेंटिसशिप के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू हो चुकी है और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर तक निर्धारित की गई है।
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना चाहिए। आयु सीमा में न्यूनतम उम्र सीमा 20 साल और अधिकतम 28 साल है। हालांकि अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी। जबकि दिव्यांग उम्मीदवारें को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी