जेएसएससी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बहुत अच्छा अवसर आया है। झारखंड चयन आयोग ने झारखण्ड सरकार की सचिवालय स्टेनोग्राफर सेवा के अंतर्गत स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। इसमें कुल 454 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती की प्रक्रिया के लिए आवेदन 6 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली है, जिसकी अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2024 तक है।
जेएसएससी अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है और उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। झारखंड के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट लिंक jssc.nic.in पर जा कर सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।