हरीचक स्थित भाजपा जिला कार्यालय में एनडीए सरकार के 7 वर्ष के मौलिक व वैचारिक उपलब्धियों पर जिला स्तरीय एक दिवसीय e चिंतन सत्र का आयोजन किया गया।चिंतन सत्र में गिरिडीह जिला के अलावे कोडरमा और रामगढ़ जिला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भी वर्चुअली जोड़ा गया था।