समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट के सचिव महादेव वर्मा ने गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंच कर एक बीमार महिला के लिए रक्तदान किया। बताया गया कि महिला के परिजन काफी परेशान थे और ऐसे में रक्त की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी।किसी तरह से समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट के सचिव के पास कॉल गया।कॉल जाते ही ट्रस्ट के सचिव महादेव वर्मा अस्पताल पहुंचे और रक्त दान किया। बताया गया कि कुरोहोहबिंदो पंचायत के गोविंदाटंड की रहने वाली बंधनी देवी के लिए इसके परिजन 3 दिनों से ब्लड की खोजबीन कर रहे थे। ऐसी स्थिति में उन्हें ब्लड का व्यवस्था नहीं हो पाई।इस दौरान ट्रस्ट के सचिव पहुंचे और रक्त दान देकर उनके जीवन को बचाया। मौके पर रेडक्रॉस के डा तारक नाथ देव भी मौजूद रहे










