झारखंड में मानो तबादले की होड़ सी मची है, सभी जगह के अधिकारियों की तबादले की प्रकिया तेज हो गई है। इसी बीच झारखंड के डीजीपी का भी तबादला हो गया है।
नवभारत न्यूज रिपोर्ट के अनुसार 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता अब झारखंड के नए डीजीपी होंगे। शुक्रवार को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अनुराग गुप्ता अभी सीआईडी डीजी हैं और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीजी भी रह चुके हैं। साल 2022 में अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक मिला था। डीजी रैंक मिलने के बाद सबसे पहले उन्हें डीजी ट्रेनिंग बनाया गया था।
इससे पहले डीजीपी पद पर तैनात अजय कुमार सिंह को डीजीपी पद से हटा कर झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
नए डीजीपी अनुराग गुप्ता के बारे में बात करें तो वह झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गढ़वा, हजारीबाग एसपी और रांची के एसएसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है। इसके अलावा वह बोकारो रेंज के डीआईजी के पद पर भी लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं। उन्हे एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद का लंबा अनुभव है। सीआईडी डीजी रहते हुए उन्होंने कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर अपनी योग्यता सिद्ध की है।












