सरिया पूर्वी भाग कोइरीडीह पंचायत में वार्ड सदस्य पद की प्रत्याशी गीता राय ने अपने वार्ड क्षेत्र के प्रत्येक घरों से जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस बाबत गीता रॉय ने कही की जनता जनार्दन पूरे विश्वास के साथ एक बार सेवा करने का मौका दें तो अपने वार्ड क्षेत्र मे सर्वांगीण विकास के लिए खरा उतरूंगी।इन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा, पानी, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन समेत कई योजनाओं को अंतिम लक्ष्य तक पहुंच आऊंगी, सबसे ज्यादा प्राथमिकता नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दूंगी।
वहीं ग्रामीणों नें इनके प्रति विस्वास जताया है।ग्रामीणों नें कहा कि कोइरीडीह में भ्रष्टाचार चरम पर है ।बहुत सारी योजनाएं कागजों पर सिमट चुकी है बुनियादी सुविधाएं की कमी है।ऐसे में गीता राय से कुछ बदलाव की उम्मीद है










