सोमवार की सुबह तीसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चिकित्सा प्रभारी डा. देवरथ के नेतृत्व में तीसरी प्रखंड वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन तीसरी प्रखंड में स्थित विभिन्न कार्यालयों के भवन में किया गया। कैंप में मुख्य रूप से डॉ निर्मल मौजूद थे। कैंप की शुरुआत में पुराना ब्लॉक कोवीड सेंटर में 18+ को 121 ओर तीसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गुमगी में 85,लक्ष्मीपुर में 87, घंगरीकूड़ा में 37, साथनल 54, सेवा टांड 32,दलपेदिह 70लोगों ओर कुल मिलाकर विभिन्न पंचायतों से आए लगभग लोगों को कोरोना का 486 टीका लगाया गया। ओर साथ ही सभी ग्रामवासीयो को प्रेरित किया गया कि टिकाकरण जरूर लगवाए यही कोरोना महामारी से बचा सकता है
मौके पर एमपीडब्ल्यू निर्मल कुमार, रितेश कुमार, आदित्य यादव, हरीहर वर्मा, सूरज किस्कू, ओर कई सहिया दीदी उपस्थित थे