मुफसील थाना क्षेत्र के लोहपीटी में जमीन विवाद को लेकर 3 लोगों के साथ मारपीट की गई। तीनों को इलाज के लिए सोमवार को सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि उपेंद्र कुमार, कंचन साहू व दीनू साहू के साथ मारपीट की गई है।बताया गया कि इन लोगों की एक पुश्तैनी जमीन है। दूसरे पक्ष के लोगों उस जमीन पर काम लगाना चाह रहे थे।विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों नें मारपीट की।मारपीट का आरोप बासुदेव साव, कपूर साव, खेमा साव,मनोज साव,सालू साव आदि पर लगा है।










