महुआ चुनने के दौरान जंगल में आग नहीं लगाने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
गावां प्रखंड के पसनौर पंचायत में बुधवार को वन विभाग व भारती कल्याण परिषद के तत्वावधान में ग्रामसभा के माध्यम से महुआ चुनने के दौरान जंगल में आग नहीं लगाने को लेकर जागरूक किया। पसनौर के महुआरी, तिलैया, खनियापहरी, , अलगडीहा, बल्थरवा सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को जागरूकता के माध्यम से बताया की महुआ चुनना अपराध नहीं है ,बल्कि जंगल में आग लगा देना अपराध है। जंगल में आग लगाने से छोटे छोटे पेड़ पौधा नष्ट होते है। और वातावरण में प्रदूषण बढ़ जाता है साथ ही जंगल नष्ट होने से जंगली जानवर बाहर निकल कर फसलों को नुकसान पहुंचाने लगते है। ग्रामीणों के सहयोग के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता है इसलिए आप सभी जंगली वन्य प्राणी व पर्यावरण बचाने में सहयोग करें। जंगल में आग लगाने वाले को आप सभी चिंहित करने में भी सहयोग करें। जंगल जलाने वाले ग्रामीण की पहचान होने या पकड़े जाने पर उसपर वन अधिनियम के तहत कानूनी करवाई की जाएगी। जागरूकता अभियान व ग्राम सभा में वनकर्मी बम शंकर वर्मा, दिनेश कुमार दास, मुखिया प्रतिनिधि अजय साव, देवेंद्र गुप्ता व अनिल कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।