रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
जागो फाउंडेशन आरएमआई शीशम परियोजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के सहयोग से सांख पंचायत में विशेष टीकाकरण कैंप चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को धरवे, सांख , बेंड्रो, हरनी में विशेष टीकाकरण कैंप लगाया गया। जिसमें कुल 370 लोगो को वैक्सीन दिया गया। परियोजना प्रबंधक अजय पाठक ने बताया कि दिन गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी सामाजिक संस्थाओं से टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने के सहयोग मांगा गया था। इसी संदर्भ जागो फाउंडेशन सांख पंचायत में विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों को कॉविड -19 का वैक्सीन लगवाने में सहयोग कर रही है। गांव के ऐसे लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है जो कोविड़ वैक्सीन से वांछित रह गए हैं या वैक्सीन से संबंधित भ्रांतियों से ग्रसित हैं।
कैंप आयोजन से पूर्व संस्था ने जागरूकता रथ के माध्यम से पूरे पंचायत में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार भी करवाया ।
कैंप को अलग अलग गांव में संचालित करने में संस्था के कार्यकर्ता अरविन्द कुमार राणा, शंकर प्रजापति, सोनू मिस्त्री, मुस्कान, रानी, सोनी, सोनम,
के अलावे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गांवा टीम के बीपीएम प्रमोद कुमार ए पी डब्लू सौरभ कुमार, कली किंकर, ए एन एम इंदु कुमारी , नीलम कुमारी, मनीष कुमार, नवीन कुमार, शामिल थे।












