इनरव्हील क्लब ऑफ सनशाइन के बैनर तले सोमवार को पचंबा के चंदन नगर स्थित सहाय निवास में स्थापित मंदिर प्रांगण में एक युवक युवती का आदर्श विवाह करवाया गया। बरमसिया के रहने वाले युवक व युवती को इस क्लब के द्वारा शादी के बंधन में पूरे विधि विधान के साथ बांध दिया गया।यहां युवती का कन्यादान शहर के प्रमुख अधिवक्ता प्रकाश सहाय और उनकी धर्मपत्नी इनरव्हील क्लब ऑफ सनशाइन की संरक्षक पूनम सहाय ने किया।साथ ही इन्होंने दोनों के सुखमय जीवन की कामना भी की।बताया गया कि इस संस्था की ओर से वर और वधू को जरूरतों का समान देकर विदा किया गया। इस मौके पर सनसाइन की सेक्रेटरी सुमन गोरी सरिया,आईएसओ कविता राजगढ़िया, राखी झुनझुनवाला, स्मृति आनंद,सुनीता शर्मा, डा. अंकिता सहाय,प्रमिला मेहरा,समेत कई सदस्य गण मौजूद थे।










