इनरव्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा, बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहर में 11 जगहों पर प्याऊ बनवाने का संकल्प मेंबर्स द्वारा लिया गया, जिसका शुभारंभ आज अष्टमी के शुभ दिन पर दो प्याऊ का उद्घाटन रोटरी प्रेसिडेंट संतोष कुमार अग्रवाल द्वारा करवाया गया। एक पियाऊ क्लब कि सेक्रेटरी सुमन गौरीसरिया के घर के बाहर और दूसरा प्याऊ मेंबर उषा केडिया के घर के बाहर बनवाया गया । वहां पर पानी के साथ साथ लोगों के लिए चना, गुड, खीरा ककड़ी, इत्यादि की व्यवस्था भी की गई ताकि लोगों को वहां ठंडे पानी के साथ-साथ यह सब भी उपलब्ध हो। वहां मौके पर रोटेरियन संतोष कुमार अग्रवाल, रोटेरियन डॉ आर आर केडिया, रोटेरियन विकास बगड़िया, रोटेरियन विकास बसेवाला, रोटेरियन एल पी गौरीसरिया ,क्लब की संस्थापिका पी डी सी पूनम सहाय, सेक्रेटरी सुमन गौरीसरिया, आईएसओ कविता राजगढ़िया, ट्रेजरर बेला जालान सुनीता शर्मा, स्मृति आनंद, संगीता अग्रवाल, उषा केडिया मौजूद थे