न्यू बरगंडा स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान में बुधवार को प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महलनोबिस की 129 वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी आई एस आई डॉक्टर दीपक भट्टाचार्य ओर संचालन प्रदीप कुमार एक्का कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे अतिथि व अन्य लोगों द्वारा सबसे पहले स्वर्गीय प्रोफेसर महलनोबिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।बाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समाजशास्त्रीय अनुसंधान इकाई के डॉक्टर हरिचरण बेसरा ओर डीडीसी ने समाज और राष्ट्र के विकास में सांख्यिकी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालें। अतिथियों ने कहा कि सांख्यिकी विज्ञान का व्याकरण है। प्रसिद्ध सांख्यिकीयविंद स्व. पियर्सन ने खोज किए थे। जहां डेटा, विश्लेषण, संसाधित की जांच की जाती है और निष्कर्ष निकाले जाते हैं। संबोधित करते हुए मोहम्मद नकीब अख्तर ने कहा कि प्रो. पीसी महलानोबिस को दूसरी पंचवर्षीय योजना का मसौदा तैयार करने के लिए सौंपा गया था। जिसमें स्वतंत्रता के बाद गरीब अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए देश में औद्योगिकरण क्रांति पर जोर दिया गया था। कार्यक्रम के दौरान सीनियर रिसर्च फेलो अदिर्जा बोस, जूनियर रिसर्च फेलो रूपा नंदी, अखिल विद्यार्थी परिषद के रंजीत राय ने भी संबोधित किया। मौके पर आई एस आई के समस्त कर्मचारी एवं शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।











