रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां के प्रभारी सीडीपीओ आरती कुमारी ने मंगलवार को गावां थाना मोड़ आंगनबाड़ी केंद्र में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभांवित लाभुकों का सत्यापन कर उनसे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सेविका को अन्य चिन्हित गर्भवती महिलाओं को भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया। बाद में उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में एक दिव्यांग युवक को ट्राय साइकिल व बैसाखी भी दिया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से उन्हें अवगत कराया।
इस संदर्भ में सीडीपीओ आरती कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से सभी लाभुकों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए प्रखंड के सभी सेविका को निर्देशित किया गया है। कहा कि उक्त योजना से प्रथम चरण में गर्भवती महिला को पांच हजार रुपए का सहयोग राशि दिया जाता है। मौके पर सेविका संजू देवी समेत कई उपस्थित थीं।