रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
रविवार को गावां प्रखंड के निमाडीह पंचायत भवन, खरसान पंचायत भवन, चरकी व कहुवाई में कोविड 19 से बचाव के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद व प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन की विधि वयवस्था व गति आदि का भी जायजा लिया गया। इसके अलावा जेएसएलपीएस के तहत चलाए जा रहे महिला समूह की मीटिंग में भी उन्होंने महिलाओं को वैक्सीन लेने के लिए भी प्रेरित किया।
विशेष जानकारी देते हुए प्रभारी एमओ प्रदीप राम ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए सभी लोगों को वैक्सीन का दोनों डोज लेना अतिआवश्यक है और इसी क्रम में आज उनके व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद द्वारा प्रखंड में बनाए गए चार वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया गया है। इसके साथ ही लोगों को दोनों डोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही नीमा डीह में जनवितरण प्रणाली दुकान का भी अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग निश्चित रूप से वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लें जिससे वे और उनका परिवार इस महामारी से बचाव कर सकें।
