Giridih News: जमुआ के कुम्हरगड़िया और बिशनपुर उसरी नदी घाट पर अवैध तरीके से बालू का उत्खनन हो रहा है। मंगलवार को भी शाम 4 बजे तक नदी से उत्खनन जारी रहा। बता दे की बरसात में एनजीटी के आदेश के बाद प्रशासन की ओर से बालू के उत्खनन में रोक लगी थी। रोक हटने के बाद इस घाट की नीलामी कराई जानी थी। लेकिन अब तक इसकी नीलामी नहीं हो पाई है। इसके बावजूद अवैध तरीके से बालू माफिया यहां बालू का उत्खनन कर रहे हैं और प्रशासन बिल्कुल मौन धारण किया हुआ है। बालू माफियाओ की इस कारस्तानी से सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। हर दिन सैकड़ो ट्रैक्टर इस नदी घाट से बालु का उठाव कर रहे हैं लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है।