तेलोडीह नई मस्जिद खुट्टा में बुधवार को रोजे के मौके पर रोजेदारों के लिए मो0 शरीफ द्वारा दावते इफ्तार का आयोजन किया गया।इस दावते इफ्तार में रोजेदारों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया,वहीं बाद इफ्तार मगरिब की नमाज अदा की गई।इस दावते इफ्तार में मेहमानों ने मो शरीफ की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कदम समाज में आपसी मोहब्बत व सौहार्द पैदा करती है।इस मौके पर मुख्य रूप से मो0 शरीफ, मो0 मुमताज,मो0 कयूम,मो0 शमीम,मो0 इमरान,मो0 आलम सहित अंजुमन खुट्टा के सदर व सेक्रेट्री, गण्यमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित हुए